सहारनपुर
विजन डॉक्यूमेंट्री 2047 : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का शानदार वीडियो जारी
सुझाव आमंत्रित, जनसहभागिता से बनेगा विकास का रोडमैप

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने विजन डॉक्यूमेंट्री 2047 के लिए आकर्षक और शानदार वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में प्रदेश एवं देश के विकास से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
विभाग ने बताया कि जनसहभागिता को केंद्र में रखते हुए सभी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। जनता के विचार और सुझाव ही आने वाले समय में जनपद, प्रदेश एवं राष्ट्र को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इन सुझावों के आधार पर विजन डॉक्यूमेंट 2047 के लिए एक ठोस रोडमैप तैयार किया जाएगा, जो आने वाले 25 वर्षों में समग्र विकास की दिशा तय करेगा। विभाग ने आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विशेषज्ञों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है।