मुजफ्फरनगर का आनंद हॉस्पिटल बना विवादों का अड्डा
बुखार के मरीज का दिमाग ऑपरेशन – मासूम रिहान की मौत, परिजनों का गंभीर आरोप, CMO ने की जांच बैठाने की घोषणा

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। जनपद का चर्चित आनंद हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सोमवार रात यहां उस समय भारी हंगामा हो गया जब परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ बुखार से पीड़ित उनके मासूम बेटे रिहान का अस्पताल प्रबंधन ने दिमाग का गलत ऑपरेशन कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत
परिजनों के मुताबिक, रिहान को सिर्फ तेज बुखार था। इलाज के नाम पर डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर दिमाग का ऑपरेशन कर डाला। इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और आखिरकार मासूम की मौत हो गई।
अस्पताल परिसर में बवाल
मौत की खबर लगते ही परिजनों और मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देर रात तक अस्पताल परिसर में जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी होती रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू में किए।
CMO ने दी सख्त चेतावनी
गंभीर आरोपों के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच टीम गठित कर दी। CMO ने कहा कि, “यह मामला बेहद गंभीर है। पैसे लेकर निपटाने की खबरें भ्रामक हैं। आनंद हॉस्पिटल ही नहीं बल्कि जिले के सभी निजी अस्पतालों की जांच होगी और दोषियों पर किसी भी हालत में कार्रवाई होगी।”
लोगों का फूटा गुस्सा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। शहर के कई निजी अस्पतालों पर गलत इलाज, मनमानी फीस और लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कब तक गरीब और मासूम मरीज इनकी मनमानी का शिकार बनते रहेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद
इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिहान के पिता को पैसे देकर मामला दबाने की कोशिश होती दिख रही है। वीडियो ने पूरे प्रकरण को और भी गरमा दिया है। लोगों का कहना है कि मौत जैसे गंभीर मामलों को भी अगर चंद पैसों में दबाया जाने लगे तो इंसाफ कौन दिलाएगा।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस बार सचमुच कठोर कार्रवाई करेगा या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।