भाजपा जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला आयोजित

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सहारनपुर में आज सेवा पखवाड़ा को लेकर एक महत्वपूर्ण जिला कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया रहे। इस दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
श्री सिसोदिया ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे। इस अवधि में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सेवा, रक्तदान शिविर, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, स्कूलों व अस्पतालों की सफाई और मरीजों को फल वितरण जैसे विविध सेवा कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि जिला, मंडल और बूथ स्तर पर हर माह बैठकें अनिवार्य रूप से हों, ताकि कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की जा सके और नई बनी टीमों को पार्टी अभियानों की जानकारी दी जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं को “बूथ जीता, चुनाव जीता” का मंत्र दिया और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
कार्यशाला में जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, विधायक देवेंद्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पिछड़ा आयोग सदस्य मेलाराम पवार, डीसीडीएफ चेयरमैन सोनेंद्र राणा, जिला महामंत्री पवन सवई, राधेश्याम शर्मा, विरेंद्र पुंडीर, विजेंद्र, जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा, यशवंत राणा, जितेंद्र जागलान, जिला मंत्री विपिन भारती, सोहन मुखिया, अनुज राठी और जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी सहित सभी ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, मंडल अध्यक्ष व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।