राऊंड टेबल इंडिया सहारनपुर ने जरूरमंद बच्चों को पढ़ाई के लिये वितरित किया स्टेशनरी का सामान

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम तोता तान्डा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में राउंड टेबल इंडिया द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी सामान और खाने के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई। राऊंड टेबल इंडिया सहारनपुर के अध्यक्ष मानिक ठकराल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धार्थ गुप्ता, अंकिता के सहयोग से मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं को स्टेशनरी किट और खाने के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई। वितरित किए गए सामान में कॉपी, पेंसिल, नोटबुक, कलर सेट, स्क्रैच कलर और खाने के लिए बिस्कुट शामिल रहे। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है जिसमें हमारी टीम जरूरमंद बच्चों की सहायता के लिए काम करती रहती है। कार्यक्रम में अध्यक्ष मानिक ठकराल, कोषाध्यक्ष अरिहंत जैन, सिद्धार्थ गुप्ता, आकांक्षा, सुरभि, अंकिता, उपाध्यक्ष आशीष चाचरा, सचिव ऋषि मनचंदा, अर्चित जैन, आशीष जैन, अचरज सिंघल, अभिनव जैन, केशव, पंकज, अंशुल, जिनस, सजग, अनमोल आदि मौजूद रहे।