पंजाब

पीएम मोदी आज करेंगे हिमाचल और पंजाब का दौरा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

शहरी चौपाल ब्यूरो

शिमला/चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और हालात का हवाई सर्वेक्षण कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर करीब 1:20 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वे राज्य में बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। यह बैठक करीब 55 मिनट तक चलेगी। उसके बाद प्रधानमंत्री चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई निरीक्षण करेंगे।

पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हिमाचल पुलिस के 400 से अधिक जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। ड्रोन से भी पूरे इलाके की निगरानी होगी। पीएम के दौरे को देखते हुए कांगड़ा जिला नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस दौरान पैराग्लाइडिंग और अन्य हवाई गतिविधियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। सोमवार को एसपीजी ने एयरपोर्ट और बैठक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की।

पंजाब में भी लेंगे हालात का जायजा

हिमाचल के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पंजाब भी जाएंगे। दोपहर करीब 3 बजे वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे वे गुरदासपुर पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पीएम बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधे संवाद भी करेंगे।

इस दौरे का उद्देश्य पंजाब में राहत और पुनर्वास कार्यों की स्थिति का आकलन करना और केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद की रूपरेखा तय करना है।

पंजाब ने मांगा 20 हजार करोड़ का पैकेज

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री से 20 हजार करोड़ रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की मांग की है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि पीएम इस कठिन समय में पंजाब की मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र से पंजाब का 60 हजार करोड़ रुपये का बकाया जारी किया जाए ताकि प्रभावित लोगों को अधिक राहत दी जा सके।

उधर, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वड़िंग ने भी प्रधानमंत्री से राहत पैकेज देने की अपील की है। पीएम मोदी के इस दौरे से दोनों राज्यों में राहत और पुनर्वास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

WebAdmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button