सहारनपुर
कालेज जा रहे छात्र पर दबंगो नें किया हमला, छात्र को आई गंभीर चोटें
पीड़ित छात्र के परिजनों नें थाने में तहरीर देते हुए दबंगो के खिलाफ कि कार्यवाही कि मांग

रिपोर्ट फैय्याज अली आब्दी
नानौता , मंगलवार अल एस सुबह घर से कालेज जा रहे छात्र के साथ कुछ दबँग युवकों नें मारपीट कर घायल कर दिया। नगर के मोहल्ला छत्ता निवासी अब्दुल रज़्ज़ाक़ नगर के किसान सेवक इंटर कालेज के कक्षा 12 का छात्र है। अल एस सुबह जब रज़्ज़ाक़ अपने कालेज जा रहा था तो स्कूल के रास्ते पर पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ दबंग युवकों नें अब्दुल रज़्ज़ाक़ पर हमला कर दिया। दबंगो द्वारा अचानक किये गए हमले में अब्दुल रज़्ज़ाक़ को काफी चोटें आई। पीड़ित छात्र नें थाने में तहरीर देते हुए दबंगो के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्यवाही कि मांग कि।