घसौती अंडरपास:स्थाई जलभराव में फंसी स्कूल वैन,ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर

शहरी चौपाल ब्यूरो (अनूपसिंह सैनी)
रामपुर मनिहारान,वर्षा ऋतु में रेलवे अंडर पास लोगों के लिए मुसीबत बने हुये हैं।जन समस्याओं के समाधान के लिए बनाये गये रेलवे अंडर पास खुद ही एक समस्या बनकर रह गये हैं।क्योंकि बरसात के चलते अंडर पास के अन्दर जलभराव और जल निकासी न होने के कारण आवागमन प्रायः बाधित रहता है।लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर गांव तक पंहुचना पडता है।
रेलवे अथवा सिस्टम की लापरवाही का ऐसा ही डरावना दृश्य समीपवर्ती गांव घसौती को दिल्ली सहारनपुर हाइवे से जोडने वाले मार्ग पर बनाए गए अंडर पास में देखने को मिला जब स्कूल के मासूम बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन जलमग्न अंडर पास से गुजरते समय पानी के अंदर ही फंस गयी।जिसको ग्राम वासियों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर की मदद से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी एवं क्षेत्रीय जनता के द्वारा अंडरपास में जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर शासन व प्रशासन को ज्ञापन भेजकर निरंतर मांग की जाती रही है परन्तु इस गम्भीर समस्या का अभी तक कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है।