जादू का खेल देख बच्चे खिलखिलाए-गुदगुदाए-
मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच में हुआ मैजिक शो

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) में मैजिक शो का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी, बनवासी कल्याण आश्रम के संपर्क प्रमुख बृजेश प्रजापति, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन गौरव चौपड़ा, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, समाजसेवी पदम सिंह सैनी, पार्षद प्रतिनिधि व कार्यक्रम संयोजक विनोद सैनी ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
जादूगर एस के शर्मा ने कटी रस्सी को जोड़ने सहित रस्सी के दर्जनों खेल, हाथ से बॉल व अण्डा गायब कर मुंह से निकालना, पांच सौ के नोट से पानी निकालना, नोट गायब करना, एक थैली में चैन डालकर उसे गायब करना और फिर सामने बैठे दर्शक के पर्स से चैन निकालना तथा छतरी व रुमाल सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हुए बच्चों एवं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जादू के करतब देखकर बच्चे गुदगुदाए भी और खिलखिलाए भी।
महापौर डॉ. अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर व महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नाई ने कहा कि मैजिक एक कला है, और कला हमारी संस्कृति का आधार है। महापौर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि व कार्यक्रम संयोजक विनोद सैनी ने सभी अतिथियों को सम्मान चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्वागत भाषण आराध्या सैनी ने दिया।
गणेश वंदना से शुरु हुए कार्यक्रम में उक्त अतिथियों के अलावा उपसभापति मयंक गर्ग, मेला वाइस चेयरमैन के के बत्रा, अहमद मलिक व नूतन तोमर के अलावा भाजपा नेता महेंद्र सचदेवा, समाजसेवी विश्वनाथ गोयल, अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहंदीरत्ता, हन्नी वर्मा व अजय वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण शामिल रहे। संचालन मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा ने किया।
—————————