हस्ताक्षर अभियान से पहले युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा हाउस अरेस्ट
वोट चोर, गद्दी छोड़" नारे के साथ होने वाले अभियान को रोकने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, । युवा कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान से पहले जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा को पुलिस ने सोमवार सुबह उनके आवास विकास स्थित निवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया। अभियान “वोट चोर, गद्दी छोड़” नारे के साथ आयोजित होना था, जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया।
युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विरोधियों की आवाज दबाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। गौरव वर्मा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार शांतिपूर्ण आंदोलनों को बाधित कर संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा और जनता के बीच कार्यक्रमों के माध्यम से सच पहुंचाया जाएगा।
पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा और सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने भी इसे भाजपा सरकार की तानाशाही करार देते हुए लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उनका कहना था कि जब भी कांग्रेस संघर्ष का ऐलान करती है, सरकार घबराकर नेताओं को हाउस अरेस्ट कर देती है।
गौरव वर्मा के आवास पर पहुंचने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गुरुंग, राजीव बत्रा, राजन बिरला, शार्दुल चौहान, सोनू और अंकुर शर्मा शामिल रहे। समाचार लिखे जाने तक (2:30 बजे) गौरव वर्मा हाउस अरेस्ट में ही थे।