मुख्यमंत्री ने जनित रोगों के प्रति किया सचेत
बोले- सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव, जलभराव रोकने और समय पर उपचार की दी नसीहत

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरसात के मौसम में जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। सोमवार को सहारनपुर में राहत सामग्री रवाना करने के कार्यक्रम में उन्होंने जनता से अपील की कि डायरिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतें और लापरवाही न करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मौसम प्रकृति के फलने-फूलने का समय है, लेकिन इसी दौरान बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी रहती है। मलेरिया और डेंगू का खतरा वहां अधिक होता है जहां पानी इकट्ठा हो जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी जलभराव न होने दें क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांप-बिच्छू और अन्य जहरीले जीव भी इस मौसम में तेजी से पनपते हैं, इसलिए घर और आस-पास साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने जनता को यह भी चेताया कि कुत्ते के काटने पर झाड़-फूंक जैसे भ्रमों में न पड़ें, बल्कि तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय जाकर एंटीरेबीज इंजेक्शन लगवाएं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि छोटी सी लापरवाही भी जीवन से खिलवाड़ बन सकती है, इसलिए समय पर सतर्कता और उचित उपचार ही जनित रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।