सहारनपुर
नाबालिग़ का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस नें किया गिरफ्तार
युवती के बयान के आधार पर पुलिस नें मुकदमे में बढ़ाई गंभीर धाराएं

फैय्याज अली आब्दी
ननौता
थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम कुमारहेड़ा निवासी एक युवक शक्ति ऊर्फ गोलू पुत्र बालेन्द्र नें क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग़ युवती को अपने साथ ले गया था। जिसकी शिकायत युवती के परिजनों द्वारा थाना ननौता पर दर्ज कराई गई थी पुलिस ने नाबालिग़ युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपहरण करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने रविवार को नाबालिक का अपहरण करने वाले युवक के चंगुल से नाबालिक को छुड़ाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस नें पीड़ित युवती के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 65(1) एवं 3/4 पोक्सो एक्ट कि वृद्धि करते हुए युवक को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।