मुज़फ्फरनगर

सभासद पति की दबंगई, कीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

नगरपालिका का ढुलमुल रवैया, अदालत में मालिकाना हक मांगने पहुंचे सलेक चंद

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा 

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका वार्ड 32 की निर्वाचित सभासद सुनीता के पति और पूर्व सभासद सलेक चंद पर रुड़की रोड स्थित कीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगा है। बताया गया है कि सलेक चंद ने ग्राम सरवट के खसरा नंबर 248-252 पर स्थित करीब 250 गज भूमि पर कमरे बनाकर ताले डाल दिए हैं। यह जमीन व्यावसायिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इसके हिस्से में नगरपालिका की ट्यूबवेल भी स्थापित है।

हमारी टीम से बातचीत में खुद सलेक चंद ने माना कि उन्होंने उक्त जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उन्होंने साफ कहा कि यह जमीन उनकी नहीं है, लेकिन असली मालिक चाहे तो अदालत में मुकदमा लड़कर इसे ले सकता है। हालांकि, उन्होंने इस बात से इंकार किया कि यह जमीन नगरपालिका की है।

मामले में नगरपालिका ने इस वर्ष 28 जून को अज्ञात के नाम एक नोटिस जारी किया था। अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था। इसके जवाब में सलेक चंद अदालत पहुंचे और सिविल जज की अदालत में वाद (615/25) दायर कर कब्जे के आधार पर मालिकाना हक देने की मांग की।

नगरपालिका के रवैये को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। नोटिस जारी हुए दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कब्जा हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। अदालत से अभी तक कोई स्थगन आदेश भी नहीं मिला है, इसके बावजूद भी नगरपालिका हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इससे पालिका और सभासद पति की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।

अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने कहा— “नगरपालिका के नोटिस के जवाब में सभासद पति सलेक चंद ने वाद दायर किया है। वाद के लिए वकालतनामा अदालत में प्रस्तुत किया जा रहा है।”

 

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button