मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
डीआईजी अभिषेक सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 08 सितंबर को प्रस्तावित सहारनपुर भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित जनपद के तमाम अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
डीआईजी ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहते हुए प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने को कहा। सभी मार्गों, कार्यक्रम स्थल तथा संभावित भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने संबंधित विभागों को साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और बिजली-पानी जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस बल की तैनाती और यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी तैयारियों की जानकारी दी। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर लगातार आपसी तालमेल बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।