सीएम योगी कल सहारनपुर से करेंगे बाढ़ राहत सामग्री वाहनों को रवाना
उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी सहायता सामग्री

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचकर पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम सरोवर पोर्टिको स्थित फ्लैग ऑफ स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह लखनऊ से प्रस्थान कर दोपहर 1:10 बजे सरसांवा एयरपोर्ट सहारनपुर पहुंचेंगे। वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर दोपहर 1:20 बजे से 2:10 बजे तक राहत सामग्री वाहनों को रवाना करेंगे। इसके बाद वह 2:15 बजे पुनः सरसांवा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे और शाम 4:00 बजे 5, कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित अपने आवास पहुंचेंगे।
सीएम योगी का यह दौरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में उत्तर प्रदेश सरकार की सक्रिय भूमिका का प्रतीक माना जा रहा है।