सीएम योगी का बड़ा हमला: पिछली सरकारों में नौकरियों की होती थी सौदेबाजी, अब योगी राज में निष्पक्ष भर्ती से युवाओं को मिला सम्मान
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्तिपत्र सौंपे, बोले – यूपी अब बीमारू नहीं, देश का विकास इंजन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन में आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी के नाम पर युवाओं से मोटी रकम वसूली जाती थी। नियुक्तियां वोटबैंक को ध्यान में रखकर होती थीं। इसी कारण वे ऐसे समारोह आयोजित करने का साहस नहीं कर पाते थे। आज यूपी में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्तिपत्र सौंपते हुए कहा कि 2017 से पहले भ्रष्टाचार और सिफारिश नौकरी का आधार हुआ करता था। तब न तो अभ्यर्थियों से आंख मिलाकर बात करने की स्थिति होती थी और न ही नियुक्तिपत्र वितरण के कार्यक्रम। लेकिन बीते साढ़े आठ वर्षों में योगी सरकार ने साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।
युवाओं को मिल रहा सम्मान, यूपी बना नंबर-2 की अर्थव्यवस्था
सीएम ने कहा कि पहले नौजवान हताश और निराश रहते थे, जिससे अर्थव्यवस्था गिरावट की ओर थी। योगी सरकार में युवाओं को पहचान मिली है और प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि सख्ती और पारदर्शिता का परिणाम है कि ईमानदारी से चयनित युवाओं ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा से प्रदेश को नई दिशा दी।
60 लाख से अधिक को मिला रोजगार, आईटीआई में नए अवसर
सीएम योगी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में 60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, जिनमें 14 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद रोजगार मिला। सरकार ने 60 नए आईटीआई बनाए और निजी क्षेत्र में भी 3000 से अधिक आईटीआई खुले। वर्तमान में 100 ट्रेड ऐसे चल रहे हैं जो वैश्विक बाजार की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इनमें इलेक्ट्रिशियन, प्लंबरिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक ट्रेड भी शामिल हैं।
शांति-सुरक्षा ने बढ़ाया निवेश, यूपी बना विकास का हब
मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगामुक्त, माफियामुक्त और सुरक्षित माहौल ने यूपी को निवेश का हब बना दिया है। उन्होंने बताया कि गणपति महोत्सव और बारावफात जैसे धार्मिक अवसर शांति से संपन्न हुए। अयोध्या, काशी, प्रयागराज और गढ़मुक्तेश्वर में लाखों श्रद्धालु बिना किसी अव्यवस्था के स्नान कर रहे हैं। यही सुरक्षित वातावरण बड़े-बड़े निवेशकों को आकर्षित कर रहा है।
हर आईटीआई में बनेगा करियर काउंसिलिंग सेल
मुख्यमंत्री ने व्यावसायिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक आईटीआई में करियर काउंसिलिंग सेल खोला जाए। इससे छात्रों को शुरू से ही इंडस्ट्री और मार्केट की डिमांड के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एंबेसी और इंडस्ट्री से संवाद बनाकर युवाओं को वैश्विक स्तर का मैनपॉवर तैयार करना होगा। योगी ने कहा कि यदि यह प्रयास सफल रहे तो 2047 से पहले ही यूपी विकसित राज्य बनने की दिशा में बड़ी छलांग लगाएगा।