सहारनपुर
इस्लाम धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

रिपोर्ट : फैय्याज़ अली आब्दी
नानौता। इस्लाम धर्म के खिलाफ इंटरनेट पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में थाना पुलिस ने सोना अर्जुनपुर निवासी एक युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से फरार है।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के एक प्रतिनिधि मंडल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सोना अर्जुनपुर निवासी रजनीश पुत्र जसपाल पर इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।