मुज़फ्फरनगर
कलियर शरीफ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से चढ़ाई गई चादर

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा हज़रत साबिर पाक की दरगाह कलियर शरीफ पर अमन-भाईचारे के संदेश के साथ भेजी गई चादर शनिवार को चढ़ाई गई।
पूर्व सांसद कादिर राणा और सपा नेता माजिद सिद्दीकी ने अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में मजार पर चादर पेश की और देश में शांति, सौहार्द एवं 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की दुआ मांगी।
इस अवसर पर सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।