किराया वृद्धि के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रही तुरियानंद मार्केट, व्यापारियों ने किया पुतला दहन का ऐलान
आंदोलन को मजबूती देने के लिए गदनपुरा के प्रधान संजय वालिया ने भी व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है।

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। स्वामी तुरियानंद मार्केट के 42 व्यापारियों ने किराया वृद्धि के विरोध में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखीं और अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। व्यापारियों का कहना है कि बीते 20 वर्षों में मार्केट में एक बाथरूम तक की व्यवस्था नहीं की गई, ऐसे में किराया बढ़ाना पूरी तरह अनुचित है।
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कालड़ा के नेतृत्व में व्यापारी आज दोपहर 12 बजे धरना स्थल पर स्वामी तुरियानंद आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम का पुतला दहन करेंगे। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
आंदोलन को मजबूती देने के लिए गदनपुरा के प्रधान संजय वालिया ने भी व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है। धरनारत व्यापारियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि किराया वृद्धि का फैसला तुरंत वापस लिया जाए, ताकि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके।