सहारनपुर

श्री गणेश उत्सव में गणपति बप्पा की स्थापना व शोभायात्रा निकाल किया विर्सजन

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। श्री गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर श्री राधा कृष्ण संकीर्तन समिति सहारनपुर द्वारा हकीकत नगर स्थित श्री राधा कृष्ण सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में गणपति बप्पा की स्थापना की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। समिति की ओर से बताया गया कि पूजन उपरान्त गणेश जी के विग्रह का विसर्जन शोभायात्रा के माध्यम से मंदिर से प्रारम्भ होकर बड़ी नहर मानकमऊ में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजीव गुम्बर, महापौर अजय सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, गुरमीत सिंह बग्गा, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश जैन, अमित गगनेजा, हेमन्त अरोड़ा एवं रोहित घई उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समिति पदाधिकारी अध्यक्ष महेन्द्र तनेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश्वर चांदना, महामंत्री मदल लाल सचदेवा, रमेश अरोड़ा, एडवोकेट श्याम सुन्दर, नरेश कुमार चड्ढा, अनिल दहूजा, अशोक जग्गा, लेखराज कुमार, प्रभु दयाल, त्रिलोक टण्डन, भानू, शम्मी, राजन चुग, मतीश्वर चांदना, सूरज छाबड़ा, सोनू सेठी, अमित त्यागी, अमित चांदना, टिंकु, रवि जुनेजा, संजीव मक्कड़ सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे और सहयोग किया। पूजन-अर्चना मंदिर के पंडित रोशन लाल भट्ट द्वारा विधिवत कराई गई। शोभायात्रा का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश्वर चांदना द्वारा किया गया।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button