एडिटेड वीडियो मामले में शिवसेना नेताओं का कोतवाली पर प्रदर्शन
आरोपी की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर । ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को गाली देने वाली एडिटेड वीडियो के विरोध में शनिवार को शिवसेना नेताओं और संयुक्त हिंदू महासंघ ने शहर कोतवाली पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अनीस भाई 538 नामक फेसबुक आईडी से वायरल किए गए वीडियो बनाने वाले की गिरफ्तारी की मांग की और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि दो माह पूर्व शिवसेना ने सपा सांसद इकरा हसन के बयान के विरोध में शिव चौक पर प्रदर्शन किया था। उसी वीडियो को एडिट कर कुछ असामाजिक तत्वों ने मोदी और शाह के खिलाफ गालीबाजी वाले नारे जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शिवसेना नेता ही भाजपा नेताओं को गाली दे रहे हैं।
शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी और विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष अखिलेश पूरे ने आरोप लगाया कि जिहादी मानसिकता के लोग सुनियोजित षड्यंत्र के तहत वीडियो एडिट कर हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी साजिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा, बागेश अग्रवाल, अखिलेश शर्मा, राजेश कश्यप, गौतम कुमार, पुष्पेंद्र सैनी, वीरेंद्र त्यागी, शैंकी शर्मा, आशीष शर्मा, बसंत कश्यप, जितेंद्र गोस्वामी, डॉ. सचिन कुमार, संजय गोयल, शिवम पंडित, अनुकूल जोशी, रोहित त्यागी, कार्तिक कुमार, राहुल वाल्मीकि, रविंद्र शर्मा, राजकुमार सैनी, मोनू खटीक, राजू कारीगर, विशाल सिंह, सूरज शर्मा समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।