बड़गांव फायरिंग कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
तमंचे कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद एसपी देहात ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर थाना बड़गांव पुलिस ने फायरिंग की घटना में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे छह जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता कर इस सफलता की जानकारी दी
गौरतलब है कि 2 सितम्बर को ग्राम महेशपुर निवासी रामभूल ने तहरीर दी थी कि विपक्षियों ने उसके भाई नरेंद्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर घायल कर दिया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत बड़गांव पुलिस ने बेलड़ा नहर पुलिया से राजा हर्ष और समर उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने उनके कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर छह जिंदा कारतूस और दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद कीं बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गईं
पूछताछ में आरोपी समर ने स्वीकार किया कि दो माह पूर्व बुढ़ाना में अनुज और शिवम के साथ हुए विवाद को लेकर मेले में कहासुनी हुई थी उसी विवाद के चलते नरेंद्र के पक्ष में बोलने पर उसे गोली मारी गई थी
गिरफ्तार आरोपी
राजा पुत्र रामपाल निवासी महेशपुर
हर्ष पुत्र संजीव निवासी नन्हेड़ा खुर्द
समर उर्फ छोटू पुत्र सहेन्द्र निवासी महेशपुर
बरामदगी
तीन तमंचे 315 बोर
छह जिंदा कारतूस
दो मोटरसाइकिल पल्सर व स्प्लेंडर
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा उपनिरीक्षक लाखन सिंह उपनिरीक्षक हितेश कुमार उपनिरीक्षक पंकज मिश्रा हेड कांस्टेबल रोहित चौधरी विवेक कुमार और कांस्टेबल अमरदीप शामिल रहे