सहारनपुर
नानौता में दूध डायरी के बाहर खड़ी बाइक चोरी

रिपोर्ट: फैय्याज़ अली आब्दी, नानौता
नानौता । ग्राम हिमामपुर नहर पुलिया के पास शुक्रवार शाम को चोरों ने दूध डायरी के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई।
नगर के मोहल्ला छत्ता निवासी दिलशाद पुत्र खुर्शीद शुक्रवार शाम दूध लेने हिमामपुर नहर पुलिया के पास भैंसों की डायरी पर गए थे। उन्होंने अपनी बाइक बाहर खड़ी की और दूध लेने अंदर चले गए। जब वे वापस लौटे तो बाइक गायब मिली।
डायरी मालिक के साथ मिलकर दिलशाद ने काफी तलाश की, लेकिन घंटों बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी और पुलिस से बाइक की बरामदगी की मांग की।