उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीएम योगी ने दी ग्रामीण जनता बस सेवा की सौगात, सामान्य से 20% सस्ता होगा किराया

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित परिवहन विभाग के कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को ग्रामीण जनता बस सेवा की सौगात दी। इस सेवा के तहत लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 250 बसें संचालित होंगी। ये बसें 75 से 80 किलोमीटर दूरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में चलेंगी और इनमें सामान्य किराए से 20 प्रतिशत कम किराया लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग चुनौतियों से जूझने को तैयार है। फाइल लटकाने की आदत को खत्म करना होगा और समयबद्ध प्रतिबद्धता तय करनी होगी। उन्होंने परिवहन मंत्री की चुटकी लेते हुए कहा कि आज वे समय से पहले पहुंचे, यह परिवहन विभाग के बदलते स्वरूप का प्रमाण है।

समय का साथी है परिवहन विभाग

सीएम योगी ने कहा कि कुंभ और कोरोना काल में परिवहन विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई और प्रदेशवासियों को उनके गांवों तक पहुंचाया। महाकुंभ में 45 दिनों तक करोड़ों श्रद्धालुओं को सेवा दी गई। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है।

सड़क सुरक्षा पर दिया जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क हादसे बड़ी चुनौती हैं। इन्हें कम करने के लिए जनता को जागरूक करना होगा। चालक-परिचालकों की हर तीन महीने में मेडिकल फिटनेस जांच सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बस में बैठे हर यात्री की जिम्मेदारी सरकार और विभाग की है। इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, स्कूल-कॉलेज में जागरूकता और सड़क सुरक्षा अभियान चलाने की आवश्यकता है।

कई सेवाओं का शुभारंभ

इस अवसर पर सीएम योगी ने आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया। साथ ही आठ इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसों, 16 इलेक्ट्रिक बसों, 10 सीएनजी बसों, 20 साधारण बसों, 43 आयशर बसों और 400 बीएस-6 बसों का संचालन शुरू किया। परिवहन विभाग की 11 इंटरसेप्टर गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

चालक-परिचालकों को मिलेगा अधिक लाभ

ग्रामीण जनता बस सेवा के लिए अलग रूट बनाए जाएंगे। इन रूटों पर चालक-परिचालकों को 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा, जो सामान्य बसों की तुलना में अधिक है। 26 दिन लगातार संचालन पर 5 हजार रुपये का इंसेंटिव भी मिलेगा। 80 प्रतिशत से अधिक लोड फैक्टर होने पर चालक-परिचालकों को कमीशन भी मिलेगा।

ग्रामीणों को होगा फायदा

ग्रामीण जनता सेवा से छोटे व्यवसायियों को भी लाभ होगा। फल, सब्जी और दूध जैसी वस्तुएं आसानी से बाजार तक पहुंच सकेंगी। यात्रियों को भी सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी। अभी सामान्य बसों में 100 रुपये का किराया लगता है, जबकि ग्रामीण जनता सेवा में यही किराया मात्र 80 रुपये होगा।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button