पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश घायल, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और बिना नंबर की काली स्पलेण्डर बाइक बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सरसावा विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ शाहजहांपुर-नकुड़ रोड पर हुसैनपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की स्पलेण्डर पर सवार एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पीछा करने पर बाइक फिसल गई और आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश इमरोज उर्फ टिल्लू पुत्र अनीस निवासी सावंतखेड़ी थाना बड़गांव के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी थाना रामपुर मनिहारान में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ वाहन चोरी, मुठभेड़ और अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।