
शहरी चौपाल ब्यूरो
चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनकी पल्स रेट में सुधार हुआ है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं
शुक्रवार शाम सीएम मान की तबीयत ठीक न होने के कारण निर्धारित कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया था इस बैठक में प्रदेश में बाढ़ के हालात और राहत कार्यों की समीक्षा की जानी थी अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां और भारी पुलिस बल अस्पताल परिसर में मौजूद है
जानकारी के मुताबिक सीएम मान पिछले दो दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित हैं वीरवार को वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर भी नहीं जा सके थे पहले मुख्यमंत्री आवास पर उनका उपचार हो रहा था लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया