पुलिस ने किया कंवर सैन हत्याकांड का खुलासा
घटना में प्रयुक्त दो चाकुओं समेत दो हत्यारोपी किए गिरफ्तार

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान व स्वाट की संयुक्त टीम ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो वांछित हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चाकू बरामद कर लिए। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 27 अगस्त को अज्ञात बदमाशों ने कंवर सैन पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मल्हीपुर को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने थाना प्रभारी सतेंद्र नागर, स्वाट टीम के प्रभारी संजीव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उपनिरीक्षक सुभाष चंद के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपी मौ. सुहैल पुत्र राशिद अली निवासी मंडी समिति रोड मेहंदी सराय व शशांत बर्मन पुत्र रामचंद्र निवासी आशीर्वाद विहार कालोनी हसनपुर चंगी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपयिों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम 26 अगस्त को मल्हीपुर गांव में आयोजित मेले में घूमने गए थे। वहां हमारी मृतक कंवर सैन के साथ बहस हो गई थी जिस कारण हमने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गुस्से में आकर बरामद चाकुओं से गोदकर उसे घायल कर दिया था।