आईआईए की कोर ग्रुप बैठक में किया कई विषयों पर विचार-विमर्श
जीएसटी दरें कम किए जाने पर प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का जताया आभार

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरें कम किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया गया। आईआईए के सहारनपुर चैप्टर की कोर ग्रुप बैठक में जीएसटी दर की छूट, आईआईए पारिवारिक मिलन समारोह व मंथन/क्षेत्रीय बैठक के विषय पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों ने जीएसटी दर में बड़े बदलाव किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जीएसटी की सिर्फ 3 स्लैब 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत होगी। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। यह निर्णय विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई सेक्टर) को राहत पहुँचाने वाला है तथा व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए एक ऐतिहासिक एवं सकारात्मक कदम माना गया। बैठक में आगामी आईआईए पारिवारिक दीपावली समारोह के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि इस आयोजन को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई। मंथन/क्षेत्रीय मीटिंग के आयोजन पर भी चर्चा हुई। कोर गु्रप बैठक चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा, चैप्टर सचिव कुषल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन कालड़ा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, सीईसी सदस्य कृष्ण राजीव सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के.धवन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद सडाना, अशोक बंजाज, संजय अरोड़ा, स. हरजीत सिंह, सुनील सैनी, अरविन्द खन्ना, प्रेम क्वात्रा, अतीश गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, अनुज कुमार जैन, शिवम गोयल, अविजीत सिंह छाबडा, अमित कुमार अरोड़ा, कुलदीप सिंह, मनोज जैन, तन्मय सचदेवा, अशोक पोसवाल आदि आदि मौजूद रहे।