संकल्प हब फाॅर इम्पावरमेंट आॅफ वूमेन योजना की थीम पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित
किशोरियों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित शिक्षा के महत्व के बारे में भी दी विस्तार से जानकारी

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। महिला कल्याण विभाग के संकल्प हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिकों द्वारा चतुर्थ दिवस की थीम यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ड्रॉप आउट किशोरियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। जिलाधिकारी के निर्देश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में संकल्प हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के चैथे दिन बालिकाओं को मानसिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में बताया गया। इस दौरान बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व किशोरियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही हेल्प लाइन नंबर 181 सखी -वन स्टांप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं से संबंधित लैंगिक उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर 1098, वूमेन पावर नंबर 1090, पुलिस हेल्प लाइन 112, साइबर क्राइम 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी
।