गोरखपुर को मिली औद्योगिक विकास की बड़ी सौगात
सीएम योगी ने 2251 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण, 15 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे

गोरखपुर। पूर्वांचल के औद्योगिक विकास में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपये की निवेश एवं विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
कोका कोला प्लांट और टेक्नोप्लास्ट यूनिट की सौगात
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सेक्टर-27 में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले कोका कोला (अमृत बॉटलर्स) के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन किया। इस प्लांट से करीब 1200 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश के पहले प्लास्टिक पार्क में टेक्नोप्लास्ट सहित तीन यूनिटों का लोकार्पण भी किया गया। इन यूनिट्स में कुल 120 करोड़ का निवेश हुआ है।
281 करोड़ की अवस्थापना परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम योगी ने गीडा क्षेत्र में सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइट और पुलिया सहित 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही 199 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की नींव भी रखी गई।
रोजगार ही खुशहाली का रास्ता : सीएम योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में निवेश सपना था, लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा का माहौल देकर निवेश को आकर्षित किया है। उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “उनकी सरकार में व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था, आज ऐसा करने की हिम्मत किसी में नहीं है।”
सीएम ने बताया कि निजी क्षेत्र में हुए निवेश से अब तक 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। गीडा की नई परियोजनाओं से ही 15 हजार से अधिक नौकरियां उपलब्ध होंगी।
हर जिले में बनेगा ‘सरदार पटेल एंप्लॉयमेंट जोन’
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार हर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में रोजगार जोन बनाएगी, जहां युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
पीएम की मां पर अपशब्द कहने वालों पर हमला
सीएम योगी ने बिहार में विपक्षी मंच से पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को घोर आपत्तिजनक बताया और कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। उन्होंने कहा, “नया भारत ऐसी उच्चश्रृंखलता को कभी स्वीकार नहीं करेगा।”
विपक्ष की राजनीति पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष जाति और क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहा है। मीठा-मीठा गप और कड़वा थू की राजनीति अब नहीं चलेगी।
गीडा बना निवेश का हब
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी मॉडल स्टेट बना है। सांसद रविकिशन शुक्ल ने विपक्ष की घिनौनी राजनीति से जनता को सचेत रहने की अपील की। विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि सीएम के विजन से गीडा नोएडा की तर्ज पर विकसित हो रहा है।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, सरवन निषाद, गीडा सीईओ अनुज मलिक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और उद्यमी मौजूद रहे।