सहारनपुर में 288 वाहनों के लाइसेंस निरस्त
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश, चालान वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए दस से अधिक बार नियम तोड़ने वाले 288 वाहनों के लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन वाहन स्वामियों के तीन बार चालान कट चुके हैं, उनके लाइसेंस निलंबित किए जाएं और जिनके दस से अधिक चालान हैं, उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएं। साथ ही नगर निगम को आदेश दिया गया कि घण्टाघर जैसे मुख्य चौराहों पर लगे पीए सिस्टम से 50 मीटर परिधि में खड़े वाहनों को तत्काल हटाने की घोषणा की जाए।
उन्होंने वर्षा ऋतु के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता देने और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक चेक प्वाइंट पर मौजूद बैंक और विभागीय अधिकारी मौके पर ही बीमा पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
साथ ही सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्यवाही तेज करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह, एआरटीओ एम.पी. सिंह, समिति सदस्य सुरेंद्र चौहान समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।