सहारनपुर पुलिस का विशेष अभियान 125 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
दबिश देकर पकड़े गए वारंटी, अदालत में पेश

शहरी चौपाल ब्यूरो
, सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर के निर्देशन और सहारनपुर पुलिस की सक्रियता से जिले में वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 125 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इस अभियान का संचालन पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल व एस पी ग्रामीण सागर जैन , क्षेत्राधिकारीगण और थाना प्रभारियों की निगरानी में किया गया। पुलिस टीमों ने वांछित अभियुक्तों के निवास व संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश किया।
*थानावार गिरफ्तारी का विवरण*
गंगोह 18, बेहट 16, नकुड़ 14, गागलहेड़ी 11, कोतवाली देहात 10, देवबंद 07, फतेहपुर 06, चिलकाना 06, सरसावा 05, बिहारीगढ़ 04, नानौता 04, मंडी 03, सदर बाजार 03, जनकपुरी 03, नागल 03, रामपुर मनिहारान 03, महिला थाना 03, कोतवाली नगर 02, कुतुबशेर 02, मिर्जापुर 02।
कुल गिरफ्तारियां 125 दर्ज की गईं। यह कार्रवाई पुलिस की वारंटियों पर प्रभावी शिकंजा कसने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
प्रेस वार्ता कर एसपी देहात सागर जैन ने आज पत्रकारों को जानकारी दी।