सहारनपुर
जिला ईंट व टाइल्स निर्माता समिति की बैठक संपन्न, सनी चौधरी बने महासचिव

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जीपीओ रोड स्थित होटल पंजाब में जिला ईंट व टाइल्स निर्माता समिति की बैठक अध्यक्षता चौधरी बख्तावर सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सनी चौधरी को संगठन का महासचिव नियुक्त किया गया और समिति का विस्तार किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी ईंट भट्टों में 1 जनवरी से फूकाई शुरू की जाएगी तथा 5 नवंबर से लेबर को भट्टों पर बुलाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि लगातार मंदी और कोयले पर जीएसटी 5 से 18 प्रतिशत किए जाने से उद्योग संकट में है। इसे ईंट उद्योग के लिए घातक करार दिया गया।
बैठक को ओमवीर सिंह, एसपी सिंह, सेठपाल सिंह, शाहिद प्रधान, मुनेश प्रधान, हाजी जमील, अकरम प्रधान, श्रवण शर्मा आदि ने संबोधित किया। संचालन चौधरी रामवीर सिंह ने किया। समिति में नए सदस्यों को भी शामिल किया गया।