नो हैलमेट नो फ्यूल अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाना -एस पी ट्रैफिक
बालिग होने तक बच्चे न चलाए वाहन - सुरेन्द्र चौहान

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मदर टेरेसा नर्सिंग व पैरा मैडिकल कालेज मे आयोजित यातायात जागरूकता गोष्ठी मे छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया यातायात जागरुकता गोष्ठी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान व कालेज के निदेशक एस एस राणा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया
गोष्ठी को संबोधित करते हुए एस पी ट्रैफिक सिद्वार्थ वर्मा ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन के अभाव में अधिकाश सडक दुर्घटनाए होती है इसलिए दोपहिया पालन चलाते समय हेल्मेट एव चौपहिया वाहन में सील्ट बेल्ट का उपयोग करना जरूरी है। जिससे सडक दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी जिलों में पेट्रोल पंप पर नो हेल्मेट नो फ्यूल का नियम लागू किया गया है। क्योकि जब किसी दोपहिया वाहन चालक के पास हेल्मेट नही होगा तो उसे पेट्रोल नहीं मिलेगा तथा पेट्रोल के अभाव में वाहन नहीं चला पायेगा तो दुघर्टना का खतरा नहीं रहेगा उन्होने कहा कि शासन का लक्ष्य “नो हेल्मेट नो प्यूल” अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओ 50 प्रतिशत कमी लाना है उन्होंने छात्र छात्राओं से बालिग होने तक वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की
प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि सभी छात्र छात्राए लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करे तथा अपने अभिभावको से वाहन व मोबाइल दिलाने की जिद न करे उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे घर नही पहुंचते अभिभावको को उनकी चिन्ता लगी रहती है।
स्कूल के निदेशक एस एस राणा ने सभी आगंतुको का आभार जताते हुए बच्चों से यातायात के नियमो का चालन करने की अपील की। गोष्ठी का संचालन साजिया ने किया। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्रः छात्रा मौजूद रहे