मुज़फ्फरनगर
पुरकाजी पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का खुलासा दो चोर गिरफ्तार
मोबाइल, टॉर्च और 9560 रुपये नगदी बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

शहरी चौपाल ब्यूरो
पुरकाजी/मुजफ्फरनगर। सीओ सदर डॉक्टर रवि शंकर के निर्देशन और थाना प्रभारी जयवीर सिंह के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी विशाल राठी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर पुरकाजी कस्बे में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने दो चोरों दिलबाहर उर्फ काला पुत्र निसार और नाजिम पुत्र रियासत, निवासी कस्बा पुरकाजी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन मय प्लास्टिक कवर, एक टॉर्च और 9560 रुपये नगद बरामद किए गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।