मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर: पुलिस ने 4 नशा तस्कर पकड़े, 30 किलो गांजा व 249 ग्राम चरस बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो
मुजफ्फरनगर , थाना खतौली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर गिरोह के 04 नशा तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 30 किलो 404 ग्राम अवैध गांजा और 249 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही ₹20,800 नकद और मारुति सुजुकी अर्टिगा कार भी जब्त की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।