भारी बरसात के बीच दूसरे दिन भी म्हाड़ी स्थल पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के बीच आज भी श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय छड़ी मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। श्रद्धालुओं का म्हाड़ी स्थल पर आगमन लगातार जारी रहा और पूरी आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने म्हाड़ी स्थल पर मत्था टेककर श्री गोगा जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे। श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में ग्राम मानकमऊ स्थित गोगा म्हाड़ी पर दो सितम्बर को तीन दिवसीय छड़ी मेले का आयोजन आरंभ हो गया था। म्हाडी स्थल पर श्रद्वालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। लम्बी-लम्बी कतारों में लगाकर श्रद्धालुओं ने मत्थाटेक आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले आयोजन को लेकर नगर निगम द्वारा पूरी व्यवस्था की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न कराना पड़ा। सुरक्षा के मदे्दजनर पुलिस बल के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और सादी वर्दी में भी पुरूष व महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि छेड़छाछ या जेबकतरी की घटना न हो और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। श्री गोगा जी महाराज म्हाडी सुधार सभा के चैधरी अनिल प्रताप सैनी द्वारा पूजा-अर्चना की गई। उसके उपरांत सभी छड़िया वहां से नेजे के साथ म्हाडी स्थल पर पहुंची। इस मौके पर महामंत्री विनय सिघंल, राजकुमार सैनी, जगबहादुर, मुकेश दिक्षित, प्रदीप सैनी, भारत कर्णवाल, विकास हसनपुर, रवि प्रधान, मोनू पड़ित, अकिंत धारिया, प्रमोद आर्य, मुकेश सैनी, अनिल सैनी धानवा, संजय सैनी सैदपुरा, यश सैनी, अभिनव सैनी, अनिरूध सैनी, मोनी सैनी आदि मौजूद रहे ।