अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला का किया दर्शन-पूजन
संकट मोचन हनुमानगढ़ी में आरती, राम मंदिर निर्माण की प्रगति का लिया जायजा; बिमलेंद्र मोहन को दी श्रद्धांजलि

शहरी चौपाल ब्यूरो
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर से की, जहां विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाते हुए आरती उतारी। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने आमजन का अभिवादन स्वीकार किया और मंदिर परिसर की परिक्रमा की।राम मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं से अवगत कराया।
बिमलेंद्र मोहन को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज सदन भी पहुंचे, जहां उन्होंने बिमलेंद्र मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उनके पुत्र, साहित्यकार और कवि यतींद्र मोहन मिश्र से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी भेंट कर ढांढस बंधाया।
सुरक्षा रही कड़ी
मुख्यमंत्री योगी के दौरे को देखते हुए अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट रहीं। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, आईजी प्रवीण कुमार, कमिश्नर राजेश कुमार, डीएम निखिल टीकाराम, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एडीए उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय समेत शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री योगी अयोध्या एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन द्वारा गोरखपुर रवाना हो गए।