मुज़फ्फरनगर
सेवा पखवाड़ा अभियान कार्यशाला में मुजफ्फरनगर के भाजपा पदाधिकारियों ने दर्ज कराई सक्रिय मौजूदगी

नितिन शर्मा
शहरी चौपाल ब्यूरो
मुजफ्फरनगर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा “सेवा पखवाड़ा अभियान” के तहत मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में मुजफ्फरनगर से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।
इस कार्यशाला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, भाजपा नेता रोहताश पाल तथा जिला संयोजक (सोशल मीडिया) रक्षित नामदेव शामिल हुए।
कार्यशाला का उद्देश्य सेवा कार्यों की गति को और तेज करना तथा संगठनात्मक स्तर पर जनहित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाना था। मुजफ्फरनगर से आए पदाधिकारियों ने कार्यशाला में जिले में चल रहे सेवा कार्यों और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया और अनुभव साझा किए।