मुज़फ्फरनगर
बेगराजपुर की महिला ने सीएम से लगाई छत बनवाने की गुहार

नितिन शर्मा
शहरी चौपाल ब्यूरो
मंसूरपुर। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बेगराजपुर की एक महिला ने मुख्यमंत्री से छत बनवाने की गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि पात्र होने के बावजूद उसे अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
महिला ने आरोप लगाया कि योजना के तहत अपात्र लोगों को तो फायदा दिया जा रहा है, लेकिन असली हकदार वंचित रह रहे हैं। इस संबंध में उसने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
गांव के लोगों का कहना है कि सरकार गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए योजना चला रही है, मगर अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जरूरतमंद लोग आज भी छत के लिए भटक रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से इस महिला की फरियाद पर क्या कदम उठाया जाता है।