सहारनपुर
मां शाकुंभरी देवी यात्रा का शुभारम्भ, पुलिस ने कराया डीजे वाहनों का निरीक्षण

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मां शाकुंभरी देवी के दर्शनार्थ पदयात्रा का बुधवार को विधिवत शुभारम्भ हो गया। यात्रा के दौरान रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने मानकों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का संचालन सुनिश्चित कराया।
यात्रा जब कोतवाली क्षेत्र से गुजरी तो पुलिस टीम ने विशालकाय डीजे वाहनों का निरीक्षण किया। कई डीजे वाहनों की ऊंचाई मानकों से अधिक पाई गई, जिन्हें मौके पर ही कम कराया गया। साथ ही आवश्यकता से अधिक शोर और कंपन पैदा करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को नियमित तरीके से बजाने की सलाह दी गई।
पुलिस ने बताया कि यात्रा मार्ग पर बीमार लोगों और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तेज ध्वनि पर सख्ती की गई है। सभी वाहनों को नियमों के अनुरूप संचालित कराते हुए यात्रा को गंतव्य की ओर शांतिपूर्वक रवाना किया गया।