मेला गुघाल से शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता हटाए जाने पर खिलाड़ियों में रोष
नगर निगम में किया विरोध प्रदर्शन

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला से इस बार शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता को हटाए जाने से खिलाड़ियों में गहरा रोष व्याप्त है। खिलाड़ियों ने नगर आयुक्त को प्रेषित एक पत्र में कहा है कि यह प्रतियोगिता पिछले 45 वर्षों से मेले की शान रही है, जिसे भारत भूषण के प्रयासों से मेला कार्यक्रमों में शामिल कराया गया था। खिलाड़ियों का कहना है कि यह प्रतियोगिता सहारनपुर के युवाओं को पहचान देने के साथ-साथ उन्हें खेलों में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करती रही है। बीते चार-पाँच वर्षों में इसका दायरा इतना बढ़ चुका है कि न केवल जिले बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी खिलाड़ी इसमें भाग लेने आते हैं। प्रतियोगिता हटाए जाने से खिलाड़ियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वे सालभर इस आयोजन की तैयारी करते हैं। लेकिन अंतिम समय में इसे हटाना खिलाड़ियों की मेहनत और भावनाओं के साथ धोखा है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम खिलाड़ियों की खेल भावना का सम्मान करते हुए शरीर सौष्ठव कार्यक्रम को मेला गुघाल की सांस्कृतिक श्रृंखला में पूर्व की भांति शामिल करे, ताकि परंपरा बनी रहे और युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे।