उत्तर प्रदेश

नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर दी जान, तहसील परिसर में मचा हड़कंप

बिजनौर, बुधवार।
बिजनौर सदर तहसील से बुधवार सुबह सनसनीखेज खबर सामने आई। यहां तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार (निवासी – कुरडी गांव, बागपत) ने अपने सरकारी आवास के कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

गोली लगने के बाद गम्भीर अवस्था में उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों की टीम ने करीब दो घंटे तक उपचार किया, मगर दोपहर सवा एक बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही डीएम जसजीत कौर, एसपी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आवास को सील कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मृतक के मोबाइल फोन और निजी दस्तावेज कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कमरा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटनास्थल से नायब तहसीलदार की लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है।

घटना के कारणों पर अभी किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट बयान नहीं दिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि नायब तहसीलदार लंबे समय से तनाव में चल रहे थे और पारिवारिक कलह की चर्चा भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।इस अचानक हुई घटना से पूरे प्रशासनिक अमले में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button