सहारनपुर में श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ पारंपरिक बल्लि पूजन

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी मैदान, गुरुद्वारा रोड स्थित श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 14वें श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को पारंपरिक बल्लि पूजन के साथ हुआ। पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न किया गया।
समिति के प्रधान एडवोकेट गौरव चौधरी, महामंत्री राकेश छाबड़ा व मोहित छाबड़ा, कोषाध्यक्ष गौरव पूरी, मुख्य संयोजक संजय भसीन, प्रबंधक विनय दुग्गल व नरेश कुमार, दशहरा प्रधान अमित वत्ता, संयोजक विजय कुमार (मैनज कैजुअल) तथा स्वागत अध्यक्ष डा. एम.पी. सिंह चावला समेत अनेक पदाधिकारी और श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे।
प्रधान एडवोकेट गौरव चौधरी ने कहा कि “रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। समिति का प्रयास है कि आने वाली पीढ़ियाँ भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा ले सकें।”
उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में भव्य मंचन होगा और विजयदशमी पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होगा।पूजन के बाद पूरा मैदान धार्मिकता और भक्ति भाव से सराबोर हो गया।