जैन धर्म के दसलक्षण पर्व के सातवे दिन मनाया गया उत्तम तप धर्म ।*

रिपोर्ट , फैय्याज अली आब्दी
नानौता सहारनपुर मे 03 सितंबर 2025 दिन बुधवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जी नानौता मे प्रातः काल 6:10 बजे श्री जी का अभिषेक किया गया व इसके उपरांत 6:30 बजे श्री जी की शांतिधारा की गई व बड़े भक्तिभाव से श्रद्धालुओं द्वारा श्रीजी की प्रातःकालीन आरती की गई । जैन धर्म के दस लक्षण पर्व के सातवे दिन उत्तम तप धर्म की पूजा की गई व संध्याकाल में पंचपरमेष्टि भगवान की आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए । जिसमे बच्चो व जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम के दौरान अनिल जैन, जिनेन्द्र जैन(काकू), रोबिन जैन, तरुण जैन, अमन जैन,आशीष जैन, हर्ष जैन, अभिषेक जैन, शुभव जैन ,मनन जैन, हिमांशु जैन,अंकुर जैन, उदित जैन, सुशील जैन, नीरज जैन, संदीप जैन, कलश जैन, शुभम जैन,मनीष जैन, जिनेन्द्र जैन, सजल जैन, अजय जैन (बॉबी), मनोज जैन, पंकज जैन, संजीव जैन, निखिल जैन, अखिल जैन,अमित जैन, दिव्य जैन, भव्य जैन,छोटनलाल जैन, सुनील जैन, अंकुश जैन, चिंतामणि जैन, प्रमोद जैन,तुषार जैन,नितिन जैन, अंकित जैन, श्रुति जैन, नव्या जैन,पूजा जैन,स्नेह जैन, अनिता जैन,जूही जैन, पूर्वी जैन, रैना जैन,पम्मी जैन, प्रवेश जैन, रीमा जैन, निधि जैन ,राशि जैन, दीपाली जैन, अर्चना जैन, अलकेश जैन,सरोज जैन, पुष्पा जैन, शालिनी जैन, रीता जैन, आँचल जैन, सोनम जैन, शुभांगी जैन, प्रियंका जैन, नेहा जैन,शिल्पी जैन, निशा जैन, गुणमाला जैन, रेणु जैन, शैरी जैन, धान्या जैन, तृप्ति जैन, सीमा जैन, मुनेश जैन, रेखा जैन, मंजू जैन, डोली जैन, सुनीता जैन आदि उपस्थित रहे।