सहारनपुर

भारी बारिश में ढहा गरीब का आशियाना, बेघर हुआ परिवार

✍️ रिपोर्ट : फैय्याज़ अली आब्दी, नानौता

नानौता। लगातार हो रही बारिश जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही है, वहीं कच्चे मकानों पर कहर बनकर टूटने लगी है। बीती रात नगर के मोहल्ला क़ानून गौयान निवासी साबिर अंसारी का कच्चा मकान अचानक ढह गया।

साबिर अपने परिवार संग कमरे में सो रहा था कि अचानक दीवार का हिस्सा गिरने लगा। आनन-फानन में साबिर और उसकी पत्नी ने बच्चों को बाहर निकाला। परिवार के बाहर निकलते ही पूरा कमरा भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में मकान में रखा बेड, सोफा, अलमारी सहित अन्य ज़रूरी सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।

पीड़ित साबिर अंसारी ने बताया कि मकान ढहने से लाखों का नुकसान हुआ है और अब वह परिवार सहित बेघर हो गया है। उन्होंने कहा, “सिर छुपाने को जगह नहीं बची, बच्चों को लेकर कहां जाऊं, समझ नहीं आ रहा।”

प्रशासन से पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई है 

 

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button