बसपा ने आयोजित किया एक दिवसीय कैडर कैंप आसपा के नगर महामंत्री साथियों सहित हुए बसपा में शामिल

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला कार्यकारिणी सदस्य के.आर. भाटला के आवास परिसर में संपन्न हुआ। जनपद सहारनपुर के देहरादून रोड स्थित ग्राम कैलाशपुर मेंआयोजित कैम्प में आजाद समाज पार्टी (आसपा) के नगर महामंत्री जितेन्द्र कुमार ने अपने साथियों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानोता ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कैडर कैंप में मंडल कॉर्डिनेटर नरेश गौतम, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानोता और जिला प्रभारी नफे सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तीनों नेताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब कार्यकर्ता मजबूत होंगे। जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानोता ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक बूथ स्तर मजबूत नहीं होगा, तब तक सत्ता हासिल करना संभव नहीं है। इसलिए प्रत्येक बूथ को मजबूत करना ही पार्टी का पहला लक्ष्य है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को आयोजक के.आर. भाटला ने शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान देहात विधानसभा की पूरी टीम सहित ऋषिपाल गौतम, रति राम गौतम, सुनेश प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता इंतखाब आजाद, पूर्व बीवीएफ जिला प्रभारी सुखराम भास्कर, मंडल कार्यालय प्रभारी नरेश कुमार, वसीम चैधरी माधोपुर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।