संस्कृति के पुनर्जीवन से ही संभव है विकसित भारत : महापौर
महापौर व नगर विधायक ने छड़ी पूजन कर छड़ी मेले का किया शुभारंभ

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनमंच में जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में लगने वाले छड़ी मेले का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर ने छड़ी पूजन के साथ किया। इस अवसर पर सिद्धार्थ जैन मुख्य यजमान रहे, जबकि सीआईए अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने रिबन काटा और समाजसेवी व निर्यातक मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया।
सरदार छड़ी के मुख्य पुजारी विनोद प्रकाश ने विधि-विधानपूर्वक पूजन संपन्न कराया। महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि, उपसभापति मयंक गर्ग, दल नेता दिग्विजय चौहान, मेला संयोजक नीरज शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गौरव जैन, उपसंयोजक के.के. बत्रा व नूतन तोमर ने छड़ी परिधान गोगाजी को अर्पित कर मेला शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, समाजसेवी पाल्ली कालड़ा, संघ परिवार से कवीन्द्र जी व अशोक बंसल, भाजपा नेता अनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहंदीरत्ता, ललित कटारिया, सागर वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण मौजूद रहे। अतिथियों व पार्षदों का स्वागत पटका पहनाकर किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, वह हमारी संस्कृति के पुनर्जीवन व पुनर्स्थापन से ही साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्रखरता से व्यक्त करने हेतु मेला गुघाल की सांस्कृतिक श्रृंखला में श्रीरामकथा, श्रीकृष्णलीला, कवि सम्मेलन, मुशायरा व संगीत कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष आयोजन होंगे।
नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि मेला गुघाल एकता, सद्भाव और सहयोग का सांस्कृतिक महापर्व है। इसे हर वर्ग के लोग मिलकर मनाएं।
कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, सहायक नगरायुक्त जे.पी. यादव, निगम सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल एच.बी. गुरूंग समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म व विजय वर्मा ने किया।
सुरक्षा को लेकर सतर्कता
छड़ी पूजन से पहले डॉग स्क्वाड ने जनमंच की जांच की
सहारनपुर। छड़ी पूजन से पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से एएस चेक टीम (डॉग स्क्वाड) ने जनमंच का गहन निरीक्षण किया। टीम प्रभारी अमित भाटी के नेतृत्व में कुत्ता “मारियो” ने सभागार में रखे सामान, मेज-कुर्सियों के नीचे, प्रसारण व विद्युत नियंत्रण कक्ष और संगीत वाद्ययंत्रों तक को सूंघकर जांचा। सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ।