जैन धर्म का दसलक्षण पर्व: नानौता में छठे दिन मनाया गया उत्तम संयम धर्म और धूप दशमी
श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक, शांतिधारा और धूप की अग्नि में दी आहुति

रिपोर्ट – फै़य्याज़ अली आब्दी, नानौता
नानौता (सहारनपुर)।
जैन समाज के दसलक्षण पर्व के अंतर्गत छठे दिन मंगलवार को नगर स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में उत्तम संयम धर्म और धूप दशमी पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाए गए।
प्रातः 6:30 बजे श्री जी का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात 6:50 बजे शांतिधारा सम्पन्न हुई। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। धूप दशमी के पावन अवसर पर धूप की अग्नि में आहुति दी गई और मंगल गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
संध्याकाल में पंचपरमेष्ठि भगवान की आरती कर धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए गए। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर जैन समाज के अनिल जैन, जिनेंद्र जैन (काकू), रोबिन जैन, तरुण जैन, हर्ष जैन, अभिषेक जैन, शुभव जैन, मनन जैन, हिमांशु जैन, अंकुर जैन, उदित जैन, सुशील जैन, नीरज जैन, संदीप जैन, कलश जैन, शुभम जैन, मनीष जैन, सजल जैन, मनोज जैन, पंकज जैन, संजीव जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ और बच्चे उपस्थित रहे।
धार्मिक वातावरण में पूरा दिन संयम, भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा।