
रिपोर्ट : फैय्याज़ अली आब्दी, नानौता
सहारनपुर/नानौता। ननौता कस्बे के होनहार क्रिकेटर राजशेखर मलिक को अवध T10 क्रिकेट एसोसिएशन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम की घोषणा T10 क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के ऑब्जर्वर श्री श्वेतांश धर द्वारा की गई।
श्वेतांश धर ने बताया कि राजशेखर मलिक इससे पहले उत्तराखंड T10 क्रिकेट एसोसिएशन (2022-23) और दिल्ली T10 क्रिकेट एसोसिएशन (2024-25) की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही वह 2023 में उत्तराखंड की जूनियर टीम और 2025 में अवध की जूनियर टीम के मेंटर भी रह चुके हैं। हाल ही में वह लीजेंड लीग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भी खेल चुके हैं।
उनके इसी अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए अवध T10 क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी है। राजशेखर मलिक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय श्री श्वेतांश धर और T10 क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के महासचिव श्री राजीव सर को दिया।
27 अक्टूबर से होगा आगाज़
जानकारी के मुताबिक T10 चैंपियनशिप 2025 का चौथा सीजन 27 अक्टूबर से रुड़की (उत्तराखंड) स्थित स्व. श्री पूरनचंद त्यागी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। सभी मुकाबले लाइव प्रसारित किए जाएंगे।
इस मौके पर राजशेखर मलिक के पिता डॉ. जोगिंदर सिंह मलिक, भाई आशीष कुमार, योगेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह (ठेकेदार), अनिल शर्मा (सिविल इंजीनियर) समेत परिजनों और शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।