भारी बारिश ने बिगाड़ी स्वास्थ्य सेवाएँ
नानौता सीएचसी में ओपीडी से वार्ड तक पानी-पानी, मरीज बेहाल

रिपोर्ट : तनसीफ कस्सार,
नानौता। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बदहाल व्यवस्था को उजागर कर दिया। अस्पताल परिसर से लेकर ओपीडी, वार्ड और डॉक्टरों के कमरों तक में पानी भर गया। हालात इतने खराब रहे कि जगह-जगह गोडो-गोडो पानी जमा हो गया, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
बारिश का पानी नालियों से होते हुए सीधे अस्पताल भवन के अंदर घुस गया। फर्श पर फिसलन इतनी अधिक हो गई कि कई मरीज और तीमारदार गिरते-गिरते बचे। सामान्य कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा और इलाज कराने आए मरीजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर बरसात में सामने आती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठाते। लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है।